राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर रमन सिंह ने उन्हें बधाई दी और छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास होने की बात कही है.
रमन सिंह ने मोदी को दी बधाई:रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "एनडीए सरकार आज बनी है. राजनांदगांव की जनता ने हिसाब किताब बराबर किया है.जितना उपेक्षा और शोषण भूपेश बघेल ने राजनांदगांव का किया था, उसका बदला यहां की जनता ने खामोशी से लिया है. कोई दिन में सपना देखता है, तो उसे सपने देखने की आजादी है. मेडिकल कॉलेज के इंप्रूवमेंट और व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मंत्रियों और वरिष्ठों को बुलाकर बातचीत करेंगे."