नर्मदापुरम.विश्व के सबसे प्रभाशाली नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 अप्रैल एमपी दौरे पर आने वाले हैं. जिसे लेकर नर्मदापुरम में तैयारियों जोर-शोर से चल रही थी, कि आमसभा की तैयारियों पर शुक्रवार रात हुई बारिश ने विघ्न डाल दिया है. बारिश के कारण सभा स्थल पर कई जगह कीचड़ और पानी जमा हो गया है. जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढक कर समतल करने का काम किया गया. इन सब प्रयासों के बावजूद आमसभा के दौरान नमी वाली जगह पर ही बैठना पड़ेगा. हालांकि, शासन-प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था ठीक होने की बात कही. मौसम विभाग 14 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी पूर्व में जारी कर चुका है. वही शनिवार देर शाम में एक बार फिर पिपरिया क्षेत्र में झमाझमा बारिश हुई. जिसके चलते सभा स्थल पर बारिश के चलते कीचड़ हो गया.
5 लेयर में रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा
इसके बावजूद पिपरिया के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के आने पर जनता में काफी उत्साह का माहौल है. वहीं सुबह से कई बार सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आमसभा स्थल और मंच का निरीक्षण कर चुके हैं. पीएम की आमसभा को लेकर पुलिस के लगभग 15 जवान व अधिकारियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा डॉग स्कॉट, अन्य कंपनियों के 600 लोग अलग से सुरक्षा में रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सुरक्षा घेरा 5 लेयर का होगा. मोदी की सुरक्षा का पहले घेरे को एसपीजी (SPG) कवर करेगा. उसके बाद अन्य अधिकारियों का सुरक्षा घेरा होगा. VVIP पास और मीडिया पास भी SPG वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होंगे. प्रधानमंत्री के साथ कुल 3 हेलीकॉप्टर आयेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीपैड अलग तैयार किया गया. जिसकी दूरी पीएम के हेलीपेड से 4 किलोमीटर दूर है.
यहां पढ़ें... |