हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 119वें एपिसोड को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को सुना. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल और खाद्य तेल के कम इस्तेमाल जैसे विषयों पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष द्वारा संगम पर राजनीति कर रहे विपक्षी दलों पर बोलते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में कई करोड़ों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं जाकर वहां पर व्यवस्थाएं देखी हैं और जिस प्रकार की विपक्ष बातें कर रहा है. उससे वो सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 100 से ज्यादा मन की बात के कार्यक्रम देश के सामने आ चुके हैं, जो देश के लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे अनंत कर्म योगियों को आगे लाने का काम किया है, जिन्हें कोई देख नहीं पाता और वो अपने साधना में लीन रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अनंत कर्म योगियों को मन की बात कार्यक्रम में लाकर उन कर्म योगियों की प्रतिभा का पूरी दुनिया में सम्मान हुआ है.