वाराणसी:अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी वासियों को शंकरा नेत्रालय समर्पित किया. यह नेत्रालय आंखों के इलाज में एक वरदान है, जिससे न सिर्फ पूर्वांचल के लोगों को लाभ मिलेगा. बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, नेपाल तक के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी.
काशी और हरिहरपुर के लोग शंकर नेत्रालय की सुविधा को लेकर कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ आंखों के इलाज के लिए बेहतर है. बल्कि इससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. गांव का विकास होगा और लोग अपने जीविकोपार्जन को और भी ज्यादा बेहतर बना सकेंगे. लोगों ने बताया कि यह अस्पताल बन जाने से अब गरीबों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई नहीं जाना पड़ेगा बल्कि काशी में ही वह अपना इलाज कर लेंगे. ऐसे में पहले इलाज के लिए वह जितना पैसा आने जाने में खर्च करते थे अब उतने ही पैसे में उनके यहां पर इलाज हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि, काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. हमारी मोक्षदायिनी काशी अब नई ऊर्जा के साथ, नए संसाधनों के साथ नवजीवन दायिनी भी बन रही है.
'हर हर महादेव' के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया. इसके साथ ही उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस पावन महीने में काशी आना अपने आप में पुण्य की अनुभूति होती. यहां काशी वासी तो हैं ही संतजनों और परोपकारियों का भी संग है. इससे सुखद संयोग भला क्या हो सकता है. आज काशी को, पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है. भगवान शंकर की नगरी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल आज से जन-जन के लिए समर्पित है.
लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा अस्पताल:उन्होंने कहा कि, मैं काशी के, पूर्वांचल के सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमारे शास्त्रों में कहा गया है 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. यह नेत्र अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा. उन्हें प्रकाश की ओर से जाएगा. मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं. एक प्रकार से यह आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है. यह अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी नई रोशनी देगा.
युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर:पीएम मोदी ने कहा कि इस अस्पताल में बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है. यहां के युवाओं के लिए भी यह अस्पताल रोजगार के अवसर लेकर आया है. यहां मेडिकल कॉलेजों के छात्र इंटर्नशिप, प्रैक्टिस कर सकेंगे. सपोर्ट स्टाफ के तौर पर भी यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा. शंकरा आई फाउंडेशन के इस नेक काम से जुड़ने का इसके पहले भी मुझे अवसर मिला है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब वहां भी शंकरा नेत्र अस्पताल खुला था.
एक दशक में काशी में हुए अनेक कार्य:उन्होंने कहा कि, वाराणसी में ही दो नए आधुनिक संस्थान मिलने जा रहे हैं. काशी की पहचान धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है. अब काशी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थ केयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है. बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर हो, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हो, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और कबीरचौरा अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाना हो, बुजुर्गों और सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष अस्पताल हो, मेडिकल कॉलेज जैसे अनेक कार्य काशी में एक दशक में हुए हैं.