धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल योजना का पहला प्रोजेक्ट मैथन थर्मल पावर रेलवे साइडिंग को राष्ट्र को समर्पित किया गया. मंगलवार की सुबह अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर मैथन पावर लिमिटेड परिसर में मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एमपील के पदाधिकारियों के साथ साथ रेलवे और चैंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
कार्यकर्म के दौरान एमपीएल के पदाधिकारी डीके गैगवार ने कहा कि एमपीएल के लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला प्रोजेक्ट बना. इसके लिए एमपीएल के सभी कर्मी और पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. हमलोगों का प्रयास था कि जल्द से जल्द एमपीएल में रेलवे के रास्ते कोयले की आपूर्ति हो. हमलोगों ने तेज गति से इसपर काम कर हासिल किया है. इसके बन जाने से एमपीएल को महीने का 400 करोड़ का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. पहले एमपीएल को 700 करोड़ रुपये का लाभ मिल रहा था. गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल के तैयार हो जाने पर यह लाभ 1100 करोड़ पहुंच गया है. यह प्रधानमंत्री के बहुआयामी सोच का नतीजा है.