उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी छह मार्च को करेंगे आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी - पीएम मोदी

PM Modi Inaugurate Agra Metro: आगरा मेट्रो का पीएम मोदी छह मार्च को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह कोठी मीना बाजार में होगा. ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा की पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:40 AM IST

आगरा: ताजनगरी की जनता को सात मार्च से मेट्रो में सफर की सौगात मिल जाएगी. आगरा मेट्रो का पीएम मोदी छह मार्च को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह कोठी मीना बाजार में होगा. ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा की पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.

इस अवसर पर केंद्र और यूपी सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरोपरेशन (UPMRC) के अधिकारी मौजूद रहेंगे. आगरा मेट्रो के वर्चुअल उद्घाटन और सीएम योगी के आगमन को लेकर रविवार शाम मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों के साथ कोठी मीना बाजार का निरीक्षण किया.

इसके साथ ही आगरा मेट्रो के ताजमहल और ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी वर्जुअली किया था. भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आगरा में छह मार्च को कोठी मीना बाजार पर राष्ट्रीय महासम्मेन किया जा रहा है.

इसमें यूपी, राजस्थान, मप्र, हरियाणा, पंजाब, बिहार, समेत अन्य राज्यों के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी आएंगे. राष्ट्रीय महासम्मलेन की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी के साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से जुडे़ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दिन ही मेट्रो का उदघान होगा.

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कोठी मीना बाजार के कार्यक्रम स्थल के साथ ही ताजमहल मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया. जहां से आगरा मेट्रो का उद्घाटन समारोह होना है. जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे. मेट्रो ट्रेन को फ्लैग ऑफ कर रवाना कर सकते हैं.

मेट्रो स्टेशन पर आगरा मेट्रो की उपलब्धियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए किराया रहेगा.

दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपए किराया रहेगा. इसके साथ ही छह स्टेशन तक सफर का किराया 20 रुपए होगा. आगरा मेट्रो का टाइम टेबल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का रहेगा. आगरा में मेट्रो अभी प्रॉयोरिटी कॉरिडोर छह किमी लम्बा है. जिस पर छह मेट्रो का संचालन होगा. जो तीन कोच की होंगी.

इसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी. लेकिन, 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलेगी. 15वीं पीएसी मैदान स्थित डिपो में अब तक 10 मेट्रो पहुंच चुकी हैं. जिसमें आठ मेट्रो का ट्रायल चल रहा है.

पीएम मोदी ने 7 दिसंबर-2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है.

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में स्वदेशी मेट्रो दौडे़गी.

ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं.

इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

ये भी पढ़ेंः मात्र 10 रुपए में कीजिए आगरा मेट्रो का सफर; स्टेशन पर 20 मिनट से ज्यादा रुके तो जुर्माना

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details