आगरा: ताजनगरी की जनता को सात मार्च से मेट्रो में सफर की सौगात मिल जाएगी. आगरा मेट्रो का पीएम मोदी छह मार्च को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह कोठी मीना बाजार में होगा. ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा की पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.
इस अवसर पर केंद्र और यूपी सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरोपरेशन (UPMRC) के अधिकारी मौजूद रहेंगे. आगरा मेट्रो के वर्चुअल उद्घाटन और सीएम योगी के आगमन को लेकर रविवार शाम मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों के साथ कोठी मीना बाजार का निरीक्षण किया.
इसके साथ ही आगरा मेट्रो के ताजमहल और ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी वर्जुअली किया था. भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आगरा में छह मार्च को कोठी मीना बाजार पर राष्ट्रीय महासम्मेन किया जा रहा है.
इसमें यूपी, राजस्थान, मप्र, हरियाणा, पंजाब, बिहार, समेत अन्य राज्यों के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी आएंगे. राष्ट्रीय महासम्मलेन की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी के साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से जुडे़ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दिन ही मेट्रो का उदघान होगा.
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कोठी मीना बाजार के कार्यक्रम स्थल के साथ ही ताजमहल मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया. जहां से आगरा मेट्रो का उद्घाटन समारोह होना है. जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे. मेट्रो ट्रेन को फ्लैग ऑफ कर रवाना कर सकते हैं.
मेट्रो स्टेशन पर आगरा मेट्रो की उपलब्धियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए किराया रहेगा.