हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM मोदी का हरियाणा दौरा, पानीपत की भूमि से करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंग, करनाल को देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम हरियाणावासियों को बड़ी सौगात देंगे.

PM Modi Haryana visit
PM मोदी का हरियाणा दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 7:01 AM IST

करनाल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर को हरियाणा दौरा है. इस दौरान पीएम पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से जीवन बीमा निगम की ओर से प्रायोजित बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही करनाल में 65 एकड़ में बने विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल करनाल में खास बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई.

पीएम देंगे बड़ी सौगात: बैठक के बाद सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत की. सीएम ने कहा कि पीएम का कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा. हरियाणा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री पानीपत की धरा से बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही 65 एकड़ में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बने करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास कर करनाल वासियों को बड़ी सौगात देंगे.

महिलाओं को मिलेगा खास लाभ:सीएम सैनी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि पीएम पूरे देश के लिए पानीपत से एक बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसका देश भर की महिलाओं को लाभ मिलेगा. पीएम के कार्यक्रम में प्रदेश भर की महिला शक्ति भाग लेगी.

हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचा है. हमारी सरकार प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कर रही है. प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं को तीव्र गति से पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. हमारी सरकार निगम चुनाव के लिए तैयार है. अभी भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है और जल्द ही निगम का चुनाव होगा. -नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

केजरीवाल के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण: वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो जनता से वादे किए थे, उन्हें पूरा भी करना चाहिए. आगे सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा को अभी कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है. कांग्रेस उन्हें विधायक दल का नेता चुन लेगी, तो कोठी अलॉट कर दी जाएगी.

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल सहित कई विधायक शामिल हुए. बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर मंथन हुआ.

ये भी पढ़ें:हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें:हरियाणा में स्वच्छता मिशन चला रहा है मोदी का जबड़ा फैन, 10 सालों से हाथ में थाम रखी है झाड़ू, PM से मिलने की तमन्ना है

ABOUT THE AUTHOR

...view details