आगरा: ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस का सफर अब आसान होने वाला है. 16 सितंबर से आगरा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यूपी की 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. जिसे पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
रेलवे बोर्ड की बैठक में आगरा-वाराणसी, टाटानगर-पटना, वाराणसी-देवघर, टाटानगर-ब्रह्मपुर, रांची-गोड्डा, हावड़ा-गया, हावड़ा-भागलपुर, दुर्ग विशाखापत्तनम (वीएसकेपी), हुबली-सिकंदराबाद, पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी गई है.
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, इन सभी वंदे भारत का रैक 2.0 वर्जन का होगा. ट्रेन 8 रैक वाली होंगी. इन वंदे भारत का रंग भगवा होगा. इस बारे में एनसीआर रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हमें अब नोटिफिकेशन का इंतजार है. हमने पहले ही आगरा वाराणसी वंदे भारत के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद है शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.
आगरा से बनारस 7 घंटे में पहुंचेगी वंदे भारत, 573 किमी का सफर करेगी तय:दरअसल, रेलवे बोर्ड ने चार सितंबर 2024 को ताजनगरी और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाली नई वंदेभारत ट्रेन की घोषणा की थी. ये नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज रूट से चलेगी, जो आगरा कैंट से टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे में करीब 573 किमी की दूरी तय करेगी. अब रेलवे बोर्ड ने अब वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दी है.
आगरा-वाराणसी वंदे भारत के स्टॉपेज
- आगरा कैंट
- टूंडला जंक्शन
- इटावा
- कानपुर
- प्रयागराज
- वाराणसी
आगरा-वाराणसी वंदे भारत का क्या रहेगा शेड्यूल:रेलवे बोर्ड की ओर से आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी, जो दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी, जो रात 10:20 बजे आगरा कैंट जंक्शन पहुंचेगी.
हफ्ते में छह दिन चलेगी आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन:वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि आगरा-वाराणसी वंदे भारत की घोषणा की थी. अभी किराया घोषित नहीं हुआ है. इस वंदे भारत में चेयरकार श्रेणी और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच होंगे. चेयरकार कोच में 78 सीटें और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीट होंंगी. रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की योजना तैयार की है.
शुक्रवार को नहीं चलेगी वंदे भारत:रेलवे बोर्ड के मुताबिक, आगरा-वाराणसी वंदे भारत के संचालन और मेंटीनेंस की जिम्मेदारी आगरा रेल मंडल को दी गई है. ये वंदे भारत शुक्रवार को नहीं चलेगी. इस दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटीनेंस किया जाएगा. उसके उपकरणों की जांच होगी. तकनीकी रूप से देखा जाए तो आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत आगरा रेल मंडल की अपनी पहली वंदेभारत ट्रेन है. इसमें आगरा के लोको पायलट व मैनेजर तैनात होंगे.
घटेगी दूरी, बढ़ेगा पर्यटन कारोबार:आगरा, प्रयागराज और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की लंबे समय से मांग थी. अब आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने से यूपी का पर्यटन कारोबार बूम करेगा. वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस से आगरा से प्रयागराज और वाराणसी के बीच की दूरी घटेगी. इससे सफर में समय कम लगेगा और सफर सुरक्षित भी होगा. जिससे यात्री वाराणसी से आगरा और आगरा से वाराणसी जाएंगे. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
आगरा-वाराणसी वंदे भारत का टाइम टेबल
- आगरा कैंट स्टेशन सुबह 6:00 बजे
- टूंडला जंक्शन सुबह 6:48 बजे
- इटावा जंक्शन सुबह 7:40 बजे
- कानपुर सेंट्रल सुबह 9:15 बजे
- प्रयागराज जंक्शन सुबह 11:25 बजे
- वाराणसी जंक्शन दोपहर 1:00 बजे
वाराणसी से वंदे भारत कितने बजे चलेगी
- वाराणसी जंक्शन दोपहर 3:20 बजे.
- प्रयागराज जंक्शन शाम 4:50 बजे.
- कानपुर सेंटल शाम 6:57 बजे
- इटावा जंक्शन रात 8:17 बजे.
- टूंडला जंक्शन रात 9:25 बजे
- आगरा कैंट रात 10:20 बजे
वंदे भारत की स्पीड कितनी होती है:आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति 81.86 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. आगरा से टूंडला के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. टूंडला से प्रयागराज तक वंदे भारत की स्पीड करीब 130 किमी प्रति घंटा तो प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे भारत की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रहेगी.
ये भी पढ़ेंःबनारस और देवघर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, 475KM का सफर 7 घंटे में; सीधी ट्रेन सेवा से जुड़े 2 बड़े ज्योतिर्लिंग