पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की पिछले दिनों हत्या हो गयी थी. अपराधियों ने बुरी तरह से काटकर उनकी हत्या कर दी थी. हत्या की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से परिवार से शोक संवेदना प्रकट की.
पीएम मोदी ने जताया दुख:प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर कहा कि 'परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है. उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.' पीएम का पत्र गुरुवार को डाक के माध्यम से परिजन को प्राप्त हुआ.
नीतीश कुमार ने प्रकट की शोक संवेदना:इससे पहले 16 जुलाई को ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया था. जिसमें नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी थी.