मंडी:हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व भर में जाना जाता है. हालांकि, इन दिनों हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दंगल का अखाड़ा बना हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत इन दिनों काफी गरम है. आज चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. वहीं, हिमाचल से लौटते वक्त पीएम मोदी यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और अपने कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सकें.
पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और कई बार हिमाचल की यात्रा कर चुके हैं. वहीं, आज नाहन और मंडी में रैली करने के बाद पीएम मोदी लौटने से पहले हिमाचल की पहाड़ियों को खूब निहारा. वहीं, हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर पीएम मोदी अभिभूत नजर आए. इस दौरान देवभूमि की सुंदर पहाड़ियों और मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करने से पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाएं.