बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर बेतिया पहुंचे. बेतिया हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री ने करीब 12,800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम से लगभग आधा घंटा की देरी से पहुंचे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता से 2:35 बजे गोरखपुर आने था और वहां से बेतिया पहुंचना था. दोपहर 2:56 से लेकर 3:20 तक प्रधानमंत्री का संबोधन होना था.
आधा घंटा विलंब से पहुंचे पीएमः पीएम मोदी कार्यक्रम के लिए निर्धारित समय से करीब आधा घंटा विलंब से पहुंचे.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. अपने भाषण के दौरान पीएम ने सभास्थल पर मौजूद लोगों से देरी से आने के लिए माफी भी मांगी. पीएम ने इस दौरान बंगाल पर निशाना भी साधा. कहा कि आपलोग जानते हैं बंगाल के हालात इस वक्त कैसे हैं.
"आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. इस धरती ने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया. मैं आप लोगों से मांगी मांगता हूं कि मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. बंगाल में 12 किलोमीटर के रोड शो के कारण वक्त लग गया."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
चंपारण के लिए योजनाओं की घोषणा: बाल्मीकिनगर से गोरखपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, बाल्मीकिनगर से मुजफ्फरपुर का रेल लाइन का दोहरीकरण, बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के तहत जीर्णोद्धार की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. चंपारण को दो ट्रेन मिली है. रक्सौल से जोगबनी और नरकटियागंज से गौनाहा के लिए दो ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चंपारण में मक्का से एथेनॉल बनाने की भी घोषणा की गयी. इसके लिए लौरिया चीनी मिल और सुगौली चीनी मिल में अगले साल से किसान अपनी मक्का को बेच सकेंगे. मोतिहारी शहरी क्षेत्र में अगले साल तक पाइप से रसोई गैस सप्लाई की जाएगी.
परिवारवाद पर हमलाःपीएम मोदी नेपरिवारवाद पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले परिवारवादियों ने बिहार के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है. उनके भविष्य को अंधकारमय करने का काम किया है. जंगल राज लाने वाले लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है. जंगल राज लाने वाले लोगों ने नौकरी देने के बदले जमीन पर कब्जा किया. अबकी बार इंडिया गठबंधन देश में कहीं नहीं रहेगा. यह वह गठबंधन है जो राम का अपमान कर रहा था. इंडिया गठबंधन को जनता सबक सिखाएगी.