रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कुल 41 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने इस दौरान इन सभी स्टेशनों पर किए जाने वाले पुनर्विकास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, साथ ही कइयों उद्धाटन भी किया. इसमें झारखंड के 18 स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य भी शामिल हैं. इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया.
सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड स्थित नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में से किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे. उन्होंने खरसावां की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 554 स्टेशन को पूर्ण रूप से विकसित एवं आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है, निश्चित रूप से इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा.
वहीं रेलवे अधिकारी आरके गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशन आते हैं, जिनमें अमृत भारत के अंतर्गत पांच रेलवे स्टेशन शिलान्यास पहले से ही कर दिया गया है. अब 11 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ है. इसमें टाटानगर झारसुगुड़ा एवं राउरकेला बड़े स्टेशन में आते हैं. इन स्टेशन को विकसित करने में 650 करोड़ से भी अधिक की लागत आएगी.
धनबाद के खानुडीह और महूदा स्टेशन में कार्यक्रमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद्रा रेल मंडल के खानुडीह और महूदा स्टेशन में दो अंडरपास और यात्री शेड का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इसमें धनबाद मंडल के 02 रोड ओवरब्रिज और 18 अंडरपास शामिल है. साथ ही पीएम ने धनबाद रेल मंडल में करीब 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी, विधायक की पत्नी सावित्री देवी उपस्थित रहीं. वहीं धनबाद रेल मंडल के अलग स्टेशनों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक बिनोद कुमार सिंह और धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा हजारीबाग रोड स्टेशन पर, सांसद पशुपति नाथ सिंह धनबाद-पाथरडीह (GS 0/5-6) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना-भुरकुंडा (119/03-04) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, विधायक समरी लाल टोकिसुद-हेन्देगीर (132/12-14) रेल खंड में रेल अंडरपास पर और मंडल के विभिन्न खंडों के रोड ओवरब्रिज और अंडरपास पर भी अन्यअतिथि गणमान्य लोग, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
रामगढ़ को पीएम की सौगातः रामगढ़ जिला को कई बड़ी सौगात मिली है. हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति के जयंत सिन्हा भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भुरकुंडा-पतरातू, पतरातू-टोकीसुद, टोकीसुद-हेन्देगीर और मुरी-बरकाकाना में रेल अंडरपास व ओबरब्रिज के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर इन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया. इसके साथ ही रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.