भिवानी: भिवानी के पंचायत भवन में शुक्रवार को हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (द्वितीय चरण) के प्लाट आवंटित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कंप्यूटर पर क्लिक करके ड्रॉ प्रक्रिया शुरू की. बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को दिखाया गया. इसमें जिले के 268 लोगों का ड्रॉ में नाम निकाला गया.
दो ब्लॉक के गांवों को मिला लाभ : उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वितीय चरण के तहत पारदर्शी तरीके से पात्र लाभार्थियों को प्लाटों की ड्रॉ के माध्यम से अलॉटमेंट की गई है. भिवानी ब्लॉक के गांव कुहाड़, कोंट और बहल ब्लॉक के गांव बहल के ग्रामीणों के लिए प्लाट के ड्रॉ निकाले गए. इस दौरान महाग्राम पंचायत बहल को 50-50 गज के 124 प्लाटों का ड्रॉ निकालकर आवंटित किए गए. इसी प्रकार से गांव कुहाड के 70 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों का ड्रॉ निकाला गया और गांव कोंट के 74 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से 100-100 गज के प्लॉट आवंटित किए गए.