झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, दर्जनों कांड में वांछित था सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा - नक्सली सनिका कंडुलना गिरफ्तार

PLFI Naxalite Sanika Kandulna arrested. खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली सनिका कंडुलना गिरफ्तार किया गया है. सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा पर खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिला के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

PLFI Naxalite Sanika Kandulna arrested in Khunti
खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली सनिका कंडुलना गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 9:18 PM IST

खूंटीः जिला के जंगलों में एके 47 लेकर घूमने वाले नक्सली संगठन पीएलएफआई का हार्डकोर सदस्य सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा उर्फ चरका को रनिया पुलिस ने गुरुवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. सनिका कंडुलना पर खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. 2019 में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में उसे पकड़ा गया था लेकिन 2020 में जेल से छूटने के बाद संगठन से जुड़कर नक्सली कांडों को अंजाम देने लगा.

तोरपा डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने तोरपा में प्रेस कांफ्रेंस कर सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा उर्फ चरका की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि कई कांडों का वांछित नक्सली रनिया क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना पर डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा के निर्देशन में इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और गठित टीम रनिया थाना क्षेत्र में अभियान शुरू किया. इसी दौरान अंधुआईल मोड़ के पास वो पुलिस को देख भागने लगा लेकिन गठित टीम ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार रनिया थाना क्षेत्र के उडीकेल स्तिथ बड़काटोली निवासी सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा के खिलाफ जिला के रनिया, सिमडेगा जिला के बानो जबकि गुमला जिला के कामडारा थाना में आधा दर्जन से अधिक नक्सली कांड दर्ज हैं और सभी मामलों में वो फरार चल रहा था. डीएसपी ने बताया कि 2019 में एक मुठभेड़ के बाद सनिका की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन वर्ष 2020 में जेल से छूटते ही वो नक्सली कांडों को अंजाम देने लगा. डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद नक्सली सनिका को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2023 को तपकारा पुलिस ने पीएलएफआई का एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सनिका कंडुलना उर्फ बच्चा भी सुखराम दस्ते के साथ रहकर बड़ी वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन उस दिन सनिका कुंडुलना ने सुखराम से छुट्टी लेकर अपने गांव गया था, जिसके कारण वो बच गया था लेकिन 9 महीने बाद सनिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वर्तमान में जेल में बंद सुखराम से छुट्टी लेकर जाने से पहले अपना एके 47 को सुखराम को दे दिया था और है उस एके 47 को पुलिस ने सुखराम से बरामद किया था. हालांकि बाद में खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार सुखराम गुड़िया के ठिकानों पर छापेमारी कर दिनेश गोप का एचके 33 जर्मन एसॉल्ट राइफल बरामद किया था. उस वक्त बताया गया था कि जब्त एचके 33 जर्मन एसॉल्ट राइफल पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का था और दिनेश गोप खूंटी छोड़ने से पहले सुखराम को दे दिया था. बता दें कि 30 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार सुखराम से पुलिस ने एके 47, चार दर्जन से अधिक कारतूस और एक लाख 71 हजार रुपया के अलावा एक बाइक बरामद हुआ था.

इस छापेमारी टीम में डीएसपी खिस्तोफर केरकेटटा, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुअनि सुनिल कुमार मेहता समेत अंगरक्षक एवं रनिया थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद

इसे भी पढ़ें- चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

इसे भी पढ़ें- गुमला में पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोलियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details