उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किडनैपिंग केस में पुलिस कार्रवाई से हास्य कलाकार सुनील पाल खुश, सीएम योगी के लिए कही ये बात... - ARTIST SUNIL PAL PRAISED CM YOGI

उन्होंने एक वीडियो साझा करके सीएम योगी को कहा शुक्रिया

ETV Bharat
हास्य कलाकार सुनील पाल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 8:09 PM IST

किडनैपिंग केस में पुलिस कार्रवाई से हास्य कलाकार सुनील पाल खुश, सीएम योगी के लिए कही ये बात...

मेरठ: दिसंबर महीने की शुरुआत में कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं पर यूपी पुलिस द्वारा कसे गये शिकंजे के बाद चर्चाओं में चल रहे कॉमेडियन सुनीलपाल ने एक वीडियो साझा करके अब सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

अपने अपहरण के बाद से सुर्खियों में आए मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने यूपी पुलिस का आभार जताया है. उन्होंने एक वीडियो साझा करके सीएम योगी को शुक्रिया बोला है. वहीं यूपी पुलिस के द्वारा उनके अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लिए गये एक्शन से सुनील पाल गदगद हैं.

किडनैप कांड के खुलासे पर मेरठ पुलिस का धन्यवाद : सुनील पाल ने कहा कि यूपी की योगी सरकार को धन्यवाद. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की कॉमेडियन ने खूब तारीफ की है. हास्य कलाकार ने कहा कि पुलिस ने बेहतर तरीके से अपराधियों पर कार्यवाही की है. कुछ अपहरणकर्ता पकड़े गये और एक को तो गोली भी लगी है.

इतना ही नहीं सुनील पाल ने कहा कि यूपी के मेरठ के आसपास उनके किडनैपिंग की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि वह धन्यवाद करना चाहेंगे यूपी पुलिस मेरठ पुलिस का जिन्होंने बेहद ही बहादुरी से इस केस का सामना किया और जितने अपराधी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाही की.

सबकुछ जल्द सामने आएगा कि कौन-कौन इस केस में शामिल था. उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि आगे फिर किसी के साथ इस तरह की घटना हो और होगी भी नहीं क्योंकि योगी सरकार है ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए.
सुनील पाल ने वीडियो में कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप आगे भी यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस को ऐसे ही निर्देशन देते रहें सत्यमेव जयते".

यह भी पढ़ें :कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण केस; पत्नी सरिता पाल पहुंचीं मेरठ, बोलीं- वायरल ऑडियो एडिटेड हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details