मेरठ: दिसंबर महीने की शुरुआत में कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं पर यूपी पुलिस द्वारा कसे गये शिकंजे के बाद चर्चाओं में चल रहे कॉमेडियन सुनीलपाल ने एक वीडियो साझा करके अब सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
अपने अपहरण के बाद से सुर्खियों में आए मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने यूपी पुलिस का आभार जताया है. उन्होंने एक वीडियो साझा करके सीएम योगी को शुक्रिया बोला है. वहीं यूपी पुलिस के द्वारा उनके अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लिए गये एक्शन से सुनील पाल गदगद हैं.
किडनैप कांड के खुलासे पर मेरठ पुलिस का धन्यवाद : सुनील पाल ने कहा कि यूपी की योगी सरकार को धन्यवाद. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की कॉमेडियन ने खूब तारीफ की है. हास्य कलाकार ने कहा कि पुलिस ने बेहतर तरीके से अपराधियों पर कार्यवाही की है. कुछ अपहरणकर्ता पकड़े गये और एक को तो गोली भी लगी है.