नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में भगत सिंह की जीवनी पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति की गई. 'गगन दमामा बाज्यो' नाम के इस नाटक को ज्योति आर्ट्स 'रंगमंडल' द्वारा प्रस्तुत किया गया. करीब 2 घंटे के नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसे देखने के लिए लोग उमड़े.
निर्देशक सज्जाद हुसैन खान ने ईटीवी भारत को बताया कि 'गगन दमामा बाज्यो' नाटक को पीयूष मिश्रा द्वारा लिखा गया है. भगत सिंह की जीवनी पर आधारित इस बेहतरीन नाटक को भारत में अभी तक नहीं लिखा गया है. इस नाटक के आधार पर ही लीजेंड ऑफ भगत सिंह बॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म बनाई गई है. जिसमें अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल निभाया था, वह भी बनी है.
इससे पहले भी उन्होंने भगत सिंह के कई नाटकों को पढ़ा है, जिसमें उनको भी खामियां नजर आती है. उन नाटकों में केवल आजादी और नारेबाजी की बात की गई है, बल्कि पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित 'गगन दमामा बाज्यो' नाटक में भगत सिंह की पूरी जीवनी उनकी प्रेम कहानी बचपन की यादें सभी को जोड़ करके लिखा गया.
नाटक को पढ़ने के बाद भगत सिंह की जीवनी के कई सारे रहस्य खुला. किस तरह उनके मृत शरीर को आधा जला हुआ छोड़ दिया गया था. इसके अलावा इस नाटक में भगत सिंह की जिंदगी का भी वर्णन किया गया है. नाटक में इस बात का भी वर्णन किया गया है कि उन्होंने किस तरह अपनी पारिवारिक जिंदगी छोड़कर के जीवन देश के नाम किया.