रुद्रप्रयाग:मिनी स्विटरजलैंड से विख्यात चोपता-दुगलबिट्टा में बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इसकी वजह से पर्यटक स्थल में गंदगी फैलने लगी है. बर्फ से लकदक बुग्यालों में प्लास्टिक कचरा फेंके जाने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यावरण प्रेमी खासे परेशान हैं.
इन दिनों बर्फबारी होने से स्विटरजलैंड चोपता-दुगलबिट्टा में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है, लेकिन गंदगी भी फैलने लगी है. जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. चोपता में जगह-जगह फैली गंदगी से पर्यावरण प्रेमी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं. जबकि, स्थानीय लोग भी जिला प्रशासन और वन विभाग से चोपता को स्वच्छ रखने की मांग कर रहे हैं.
पर्यावरण प्रेमी गुरेंद्र जीत सिंह ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से चोपता आ रहे हैं. चोपता की खूबसूरत वादियों और यहां के नजारों को तस्वीरों में कैद करके ले जाते हैं. वे चोपता में कई पक्षियों के साथ ही जंगली जानवर भालू की तस्वीर ले चुके हैं. उनकी मानें तो चोपता जैसे खूबसूरत स्थल को स्वच्छ और सुंदर रखा जाना जरूरी है. यहां आने के बाद पर्यटक गंदगी फैला रहा है, जिस कारण प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है.