बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में पहली बार शनिवार को दो दिवसीय प्लांट प्रदर्शनी लगाई गई. सबसे खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में 400 से अधिक किस्म के वो पौधें रखे गए जो कि बाड़मेर के वातावरण के अनुरूप है और आसानी से घरों में लगाए जा सकते हैं. प्लांट प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यही वजह रही कि प्रदर्शनी के पहले दिन दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स के साथ आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
कोरोना के दौरान प्रकृति ने हमें ये एहसास करवाया था कि हम पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा करें तो बदले में प्रकृति हमें स्वच्छ और सुंदर वातावरण देगी. बढ़ता हुआ धरती का तापमान भी अब पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहा है. इसी दिशा में प्लांट लवर ग्रुप ने अभिनव पहल करते हुए बाड़मेर में पहली बार प्लांट प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी का पूर्व राजपरिवार के सदस्य रावत त्रिभुवनसिंह और सृजन फाउंडेशन की फाउण्डर इन्दु तोमर ने विधिवत रूप से उद्धघाटन किया. इस प्रदर्शनी में सेल्फी पॉइंट भी बनाए है, ताकि प्लांट के साथ आसानी से तस्वीरें ली जा सके.
400 किस्म के पौधे :प्लांट लवर ग्रुप की सदस्य कंचन राठी ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है. कई लोग चाहते है कि उनके घर पर पौधे हो, लेकिन कैसे लगाना है इस बारे में जानकारी नही होती है. ऐसे में प्लांट लवर ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर यह प्रदर्शनी लगाई है. यहां आने लोगों को पौधों के बारे में पूरी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए. ग्रुप की सदस्य जय भारती ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों के 400 किस्म के वो पौधें यहां रखे गए हैं, जो बाड़मेर के वातावरण के अनुरूप है.