राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में पहली बार 400 से अधिक किस्म के पौधों की प्लांट प्रदर्शनी, पहले दिन 2000 लोगों ने किया अवलोकन - Plant Exhibition - PLANT EXHIBITION

बाड़मेर में पहली बार प्लांट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 400 से अधिक किस्म के पौधे इस प्रदर्शनी में रखे गए हैं. पहले दिन 2 हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

PLANT EXHIBITION IN BARMER
400 से अधिक किस्म के पौधों की प्लांट प्रदर्शनी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 12:28 PM IST

400 से अधिक किस्म के पौधों की प्लांट प्रदर्शनी

बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में पहली बार शनिवार को दो दिवसीय प्लांट प्रदर्शनी लगाई गई. सबसे खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में 400 से अधिक किस्म के वो पौधें रखे गए जो कि बाड़मेर के वातावरण के अनुरूप है और आसानी से घरों में लगाए जा सकते हैं. प्लांट प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यही वजह रही कि प्रदर्शनी के पहले दिन दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स के साथ आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

कोरोना के दौरान प्रकृति ने हमें ये एहसास करवाया था कि हम पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा करें तो बदले में प्रकृति हमें स्वच्छ और सुंदर वातावरण देगी. बढ़ता हुआ धरती का तापमान भी अब पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहा है. इसी दिशा में प्लांट लवर ग्रुप ने अभिनव पहल करते हुए बाड़मेर में पहली बार प्लांट प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी का पूर्व राजपरिवार के सदस्य रावत त्रिभुवनसिंह और सृजन फाउंडेशन की फाउण्डर इन्दु तोमर ने विधिवत रूप से उद्धघाटन किया. इस प्रदर्शनी में सेल्फी पॉइंट भी बनाए है, ताकि प्लांट के साथ आसानी से तस्वीरें ली जा सके.

400 किस्म के पौधे :प्लांट लवर ग्रुप की सदस्य कंचन राठी ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है. कई लोग चाहते है कि उनके घर पर पौधे हो, लेकिन कैसे लगाना है इस बारे में जानकारी नही होती है. ऐसे में प्लांट लवर ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर यह प्रदर्शनी लगाई है. यहां आने लोगों को पौधों के बारे में पूरी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए. ग्रुप की सदस्य जय भारती ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों के 400 किस्म के वो पौधें यहां रखे गए हैं, जो बाड़मेर के वातावरण के अनुरूप है.

इसे भी पढ़ें :लघु उद्योग भारती ने महिला उद्यमियों को दिया मंच, जूट, गोबर व कपड़े से तैयार घरेलू सामग्रियों की महिलाओं ने सजाई स्टॉल

बिना पैसे लगाए भी कर सकते हैं गार्डनिंग : सदस्य पुष्पा हंस ने बताया कि बिना राशि खर्च किए गार्डनिंग की जा सकती है. घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल करके भी पौधे लगाएं जा सकते हैं. अगर बाड़मेर का प्रत्येक नागरिक ठान ले तो हम हरे भरे बाड़मेर का सपना साकार कर सकते हैं. प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बाड़मेर में पहली बार इस तरह से प्लांट की प्रदर्शनी लगाई गई है. बाड़मेर शुष्क प्रदर्शनीय क्षेत्र है, यहां ऐसे पौधों की परिकल्पना करना भी बड़ी बात होती थी लेकिन हमने कड़े प्रयासों से ऐसे पौधों को लगाया है. उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शनी निःशुल्क है.

2000 हजार से अधिक लोगों ने किया अवलोकन : प्रदर्शनी के संयोजक आनन्द डागा ने बताया कि पहले दिन करीब दस स्कूलों, हॉस्टल, कॉलेज, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और युवाओं ने प्रदर्शनी को बारिकी से देखा. 2000 से अधिक लोगों ने प्लांट का अवलोकन किया है. खासकर बच्चों में उत्साह देखते ही बनता नजर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details