बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से आधुनिक रूप में दिखेगा तारामंडल, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन - आधुनिक रूप में दिखेगा तारामंडल

Planetarium In Patna: पटना के तारामंडल में नया प्रोजेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जिससे दर्शकों को 3D का खास अनुभव होगा. यह प्रोजेक्शन सिस्टम जर्मनी से मंगाया गया है, जिसका बुधवार को शाम 5 बजे सीएम नीतीश द्वारा उद्घाटन किया जाएगा.

Planetarium In Patna
आज से आधुनिक रूप में दिखेगा तारामंडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 3:56 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है. इसी क्रम में सीएम नीतीश द्वारा बुधवार को शाम 5 बजे पटना के तारामंडल में आधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम तथा तारामंडल अतिथि ग्रह का उद्घाटन किया जाएगा. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस संबध में जानकारी दी है.

3D का खास अनुभव:उन्होंने बताया कि अब आने वाले छात्र-छात्राओं और दर्शक को अंतरिक्ष की दुनिया के बारे आधुनिक तरीके से जानकारी मिलेगी. तारामंडल में नया प्रोजेक्शन सिस्टम को लगाया गया है, जो जर्मनी से मंगाया गया है. जिससे दर्शकों को 3D का खास अनुभव कराया जाएगा.

अमेरिका से डोम सेप्ट स्क्रीन मंगाया: उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमेरिका से डोम सेप्ट स्क्रीन मंगाया गया है. इस 16मी डायमीटर के एल्युमिनियम स्क्रीन पर 3 दशकों से अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न पहलुओं का लेजर शो के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा.

"पटना तारामंडल देश का पहला ऐसा तारामंडल होगा, जहां रेड, ग्रीन और ब्लू प्योर लेजर प्रोजेक्टर लगाया गया है. ऐसे 6 प्रोजेक्टर तारामंडल में लगाए गए हैं. कंप्यूटर के माध्यम से दर्शकों के सामने ऐसा दिखाने की कोशिश की जाएगी, जिससे अंतरिक्ष में होने का एहसास होगा." - सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

36 करोड़ से अधिक का खर्च: तारामंडल को आधुनिक रूप देने में 36 करोड़ से अधिक की राशि का खर्च आया है. वैसे तो पिछले साल ही इसका उद्घाटन होना था, लेकिन कुछ विलंब के कारण इस साल किया गया. आज शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.

लंबे समय से बंद था तारामंडल: कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. बता दें कि रिनोवेशन कार्य के कारण तारामंडल लंबे समय से बंद पड़ा था. अब दर्शकों के लिए इसे फिर से खोला जाएगा. जहां दर्शकों को प्रोजेक्शन सिस्टम, प्रोजेक्शन डोम, थियेटर सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, साउंड सिस्टम में बदलाव नजर आएगा.

इसे भी पढ़े- Darbhanga Taramandal: आम लोगों के लिए शो शुरू, 100 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा टिकट.. देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details