धमतरी :धमतरी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. प्लेसमेंट कर्मचारी पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. धरना स्थल पर सभी निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगा और शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर अपनी मांगों को शासन के सामने रख रहे हैं. लेकिन सरकार लगातार अनदेखा कर रही है. कर्मचारियों की मुख्य मांग ठेका प्रथा बन्द करने की है. इसके अलावा श्रम सम्मान निधि की भी मांग हुई है.
कटोरा लेकर लोगों से मांगी भीख : दरअसल 2 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर के गांधी मैदान में नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कटोरा लेकर गांधी मैदान से भीख मांगना शुरू किया. शहर में रैली के माध्यम से निकालकर दुकानों में जाकर भिक्षा मांगी. इस दौरान प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हाथ मे ठेका प्रथा बंद करो के पोस्टर भी साथ रखा हुआ था.बता दें कि इससे पहले इन प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया था.