छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटोरा लेकर भीख मांगने निकले प्लेसमेंट कर्मचारी, सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन - UNIQUE PROTEST

धमतरी जिले के नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया.

unique protest by begging in Dhamtari
भीख मांगने निकले प्लेसमेंट कर्मचारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 6:20 PM IST

धमतरी :धमतरी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. प्लेसमेंट कर्मचारी पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. धरना स्थल पर सभी निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगा और शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर अपनी मांगों को शासन के सामने रख रहे हैं. लेकिन सरकार लगातार अनदेखा कर रही है. कर्मचारियों की मुख्य मांग ठेका प्रथा बन्द करने की है. इसके अलावा श्रम सम्मान निधि की भी मांग हुई है.

कटोरा लेकर लोगों से मांगी भीख : दरअसल 2 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर के गांधी मैदान में नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कटोरा लेकर गांधी मैदान से भीख मांगना शुरू किया. शहर में रैली के माध्यम से निकालकर दुकानों में जाकर भिक्षा मांगी. इस दौरान प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हाथ मे ठेका प्रथा बंद करो के पोस्टर भी साथ रखा हुआ था.बता दें कि इससे पहले इन प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया था.

कटोरा लेकर भीख मांगते प्लेसमेंट कर्मचारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
कर्मचारियों को नियमित करने की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हमारी दो ही मांगे हैं. 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए. श्रम सम्मान निधि राशि 4000 दी जाए. कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में डाला जाए- मुकेश पवार, प्लेसमेंट कर्मचारी

भीख मांगने निकले प्लेसमेंट कर्मचारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल में जहां लोग अपने घरों में सुरक्षित थे.वहीं दूसरी ओर निगम के कर्मचारी पूर्ण सेवा भाव से अपने कामों को सुचारू रूप से कर रहे थे. ऐसे सेवाभावी सभी कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाना चाहिए. सरकार हमारी मांग को पूरा करे इसके लिए प्रदर्शन के माध्यम से ध्यानाकर्षण किया जा रहा है. गुरुवार को भिक्षा मांगकर प्रदर्शन किया गया. सरकार के बजट में हमें देने के लिए पैसा नही होगा तो हम इस भिक्षा के पैसे को उन्हें सौप देंगे.


नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर

आर्थिक संकट से जूझ रहा है निगम, 5 माह से नहीं मिला वेतन, 11 दिसंबर से काम बंद की चेतावनी


भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details