रायपुर: लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल पहली बार भारत में किया जा रहा है. आज से शुरू हो रहा लीजेंड 90 क्रिकेट लीग 17 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा. आज पहला मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा.
लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में दुबई जायंट्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैम्प आर्मी, बिग बॉयज और दिल्ली रॉयल्स सहित सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. सात टीमों के बीच 21 लीग मैच होंगे. सभी टीमों को पांच अलग-अलग गेंदबाजों को नियुक्त करना होगा, जिसमें किसी भी गेंदबाज को केवल तीन ओवर की अनुमति होगी. हर पारी में 90 गेंदें होंगी.
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम में सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम होंगे.
लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
सीएम विष्णुदेव साय को 21 नंबर की जर्सी: लीजेंड 90 क्रिकेट लीग आयोजन समिति की टीम बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय से मिली. लीजेंड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने सीएम साय को उनके डेट ऑफ बर्थ वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की विशेष जर्सी भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का आमंत्रण दिया. बता दें कि सीएम साय की जन्मतिथि 21 फरवरी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लीजेंड 90 के सीईओ तरुणेश सिंह परिहार ने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी दी और छत्तीसगढ़ में इस ऐतिहासिक आयोजन के महत्व को बताया.
मुख्यमंत्री की क्रिकेट प्रेमियों से अपील: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है. सीएम ने कहा रायपुर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में देश-विदेश के नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं.इस अंतरराष्ट्रीय लीग के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को अपने प्रदेश में खेलते देखने का शानदार अवसर मिलेगा. साथ ही, यह आयोजन राज्य में क्रिकेट के विकास को भी नई दिशा देगा.
सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेल अधोसंरचना को बेहतर करने कई बड़े फैसले लिए हैं. ओलंपिक पदक विजेताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया, जिसमें एक लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ में क्रिकेट इंफ्रोस्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भविष्य में भी क्रिकेट के रोमांचक मैच लगातार देखने मिलेंगे.