छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों की निकली लॉटरी, झटपट किजिए ये काम और पाईए जॉब - Employment In Chhattisgarh - EMPLOYMENT IN CHHATTISGARH
Placement Camp in Dhamtari District छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका है. जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहे हैं.आईए जानते हैं इस बार किस जिले में आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.Chhattisgarh Job News
बेरोजगारों की निकली लॉटरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी :अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपको अच्छी नौकरी की तलाश है तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है.क्योंकि धमतरी जिले में 610 पदों के लिए 15 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प लगने जा रहा है. जहां आप अपने जरूरी दस्तावेज के साथ समय पर पहुंचकर जॉब इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. आईए जानते हैं कि किन पदों पर धमतरी में होने वाली है भर्ती.
कहां कैंप का होगा आयोजन : जानकारी के अनुसार धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी ने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है. जिसमें शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.आगामी 15 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन के 45 नंबर कमरे में इस कैंप का आयोजन होगा.
कौन-कौन से पदों में होगी भर्ती : जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग, एजेंट, सेक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर, फायरमेन, सेक्योरिटी सुपरवाईजर, ड्राईवर और होम केयर टेकर सर्विसेस के कुल 610 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लेंगे.
कौन हो सकता है प्लेसमेंट कैम्प में शामिल :जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की उप संचालक पुष्पा चौधरी ने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष तक हो और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, डिप्लोमा फायर, सेफ्टी एंड कम्प्यूटर का ज्ञान हो. वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. प्लेसमेंट कैम्प में शमिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा.