उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, तीन की तलाश जारी - gang rape a minor girl Pithoragarh - GANG RAPE A MINOR GIRL PITHORAGARH

पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तीन लोगों ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों ने कई बार नाबालिग की अस्मत लूटी है.

gangolihat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 8:50 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने मंगलवार 13 अगस्त को इस पूरे मामले का खुलासा किया.

पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने गंगोलीहाट थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया कि तीन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

एक साल से लूट रहे पीड़िता अस्मत:पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों राहुल सिंह उर्फ चंचल सिंह निवासी बिगराबाग खटीमा उधमसिंह नगर, विनोद सिंह खाती निवासी गंगोलीहाट थाना पिथौरागढ़ और गोपाल सिंह निवासी थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया है.

पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि अक्टूबर 2023 में किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी के दोस्तों ने भी किशोरी के साथ गलत काम किया. आरोप है कि पीड़ित किशोरी अपने दादा-दादी के साथ रहती है और उसके दादा दादी जब भी घर से बाहर होते थे तो आरोपी किशोरी के साथ रेप करता.

तबियत खराब होने पर खुला राज:इसी बीच अचानक एक दिन पीड़िता की तबियत खराब हो गई. परिजनों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ अलग-अलग समय पर 6 लोगों ने दुष्कर्म किया है, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ब्लैकमेल कर काफी दिनों से किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहे थे.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details