पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने मंगलवार 13 अगस्त को इस पूरे मामले का खुलासा किया.
पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने गंगोलीहाट थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया कि तीन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
एक साल से लूट रहे पीड़िता अस्मत:पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों राहुल सिंह उर्फ चंचल सिंह निवासी बिगराबाग खटीमा उधमसिंह नगर, विनोद सिंह खाती निवासी गंगोलीहाट थाना पिथौरागढ़ और गोपाल सिंह निवासी थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया है.