नई दिल्ली: भारत में पिटबुल कुत्ते को पालना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके लोग कानून को तक पर रखकर इसको पाल रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके से सामने आया है. जहां पिटबुल कुत्ते ने एक 7 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है. बच्चा अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अचानक पिटबुल ने झपटकर उसका हाथ पकड़ लिया. इस घटना में वह बुरी तरीके से घायल हो गया है.
अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से परिवार के लोग बच्चे को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. तकरीबन 10 से 20 सेकंड तक बच्चों को पिटबुल काटता रहा. परिजनों ने कड़ी मशक्कत से जब तक बच्चे को पिटबुल के जबड़े से छुड़ाया तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी पिटबुल को कुछ महीने पहले ही लेकर आए थे.