कानपुर :शहर में कुछ साल पहले हुए चर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी शूटर मो. फैसल के बड़े भाई अफ्फान कुरैशी ने रेलबाजार थाना क्षेत्र में अपने तीन दोस्तों संग मिलकर एक युवक की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात एक आरोपी को घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश कर रही है. मरने वाले युवक का नाम इमरान शेख था और वह क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी का महामंत्री था. इमरान की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. वहीं इमरान के घर में कोहराम मचा है.
कुछ माह पहले हुआ था विवाद : क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इमरान हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी से जुड़ा था. इस वजह से उसे क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग कम पसंद करते थे. कुछ माह पहले ही इमरान का अफ्फान कुरैशी से विवाद हुआ था. तबसे अफ्फान दुश्मनी मानने लगा था. मंगलवार देर रात इमरान अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था. बुधवार सुबह तक जब वह घर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की. बुधवार को घर से थोड़ा दूर पर इमरान का खून से लथपथ शव मिला था. बताया गया कि कुछ लोगों ने अफ्फान को अपने साथियों के साथ इमरान से मारपीट करते देखा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इमरान पर ईंट व अन्य धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने की बात सामने आई है.