रायपुर :हमारे मन में अनानास को देखकर कई तरह के सवाल जरुर उठते हैं कि इसकी खेती कैसे होती है. क्या इस फल की खेती को दूसरी फसल के साथ लिया जा सकता है या नहीं. छत्तीसगढ़ के किसान अनानास की खेती कैसे और किस तरीके से करें. अनानास की ऐसी कौन-कौन सी किस्म है,जिन्हें लगाकर अधिक उत्पादन और मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके साथ ही अनानास की खेती में किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए.इन सारी बातों का जवाब आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए देने जा रहे हैं.
किस मिट्टी में होती है अनानास की खेती :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम दास साहू ने बताया कि अनानास एक ऐसा फल है जिसको लगाकर प्रदेश के किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. अनानास की खेती करते समय किसानों को इस बात का ध्यान रखना है कि हल्की मिट्टी वाली जगह पर अनानास की खेती अच्छी होती है. इसके साथ ही इसके लिए 24 से 27 डिग्री तापमान की आवश्यकता पड़ती है.
किस मौसम में होती है अनानास की खेती : कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक किसान अनानास की खेती करते हैं तो इसके लिए छायादार या फिर शेड वाली जगह उपयुक्त मानी गई है. अनानास की खेती करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मौसम ठंड के मौसम को माना गया है.