पीलीभीत: जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना के अगले दिन जब स्थानीय लोग टहलने के लिए घरों से निकले, तब उन्हें घटना की जानकारी लगी. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, उड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महोफ रोड पर बलिया फॉर्म के नजदीक एक मोटरसाइकिल बीती रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव सहादतगंज पिपरई के रहने वाले प्रदीप कुमार,शिवकुमार और गिरीश कुमार की मौत हो गई. घटना के अगले दिन शुक्रवार को जब स्थानीय लोग टहलने के लिए घरों से निकले, तब उन्होंने सड़क किनारे पड़ी मोटरसाइकिल और युवाओं के शव को देखा.
इसे भी पढ़े-अंबेडकरनगर में भीषण सड़क हादसा; पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
पीलीभीत में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत - PILIBHIT ROAD ACCIDENT
pilibhit road accident: पीलीभीत में मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 1, 2024, 5:56 PM IST
स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया, कि तीनों युवक दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद घर से घूमने निकले थे. इस दौरान रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई. फिलहाल, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया, कि मृतकों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तीनों युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है.
यह भी पढ़े-रामबन में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल