रायपुर\मुंगेली:छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. समारोह के दौरान एसपी का छोड़ा हुआ कबूतर उड़ नहीं पाया जिसे लोग वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 3 से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद मुंगेली एसपी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.
कबूतर नहीं उड़ने पर कार्रवाई की मांग: मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने कलेक्टर राहुल देव को पत्र लिखा. पत्र में एसपी ने लिखा-"स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित की गई.मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ाने के लिए देने पर ऐसी स्थिति बनी. अगर यह घटना समारोह के मुख्य अतिथि और माननीय विधायक के हाथों होती तो स्थिति और भी अप्रिय होती. निश्चित रूप से इस काम में जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. ऐसी में उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए."