पिकअप गहरी खाई में गिरी (वीडियो- ETV Bharat) नैनीताल:उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि पिकअप बीच खाई में पेड़ों से टकराकर रूक गई. जिससे पिकअप नैनी झील में गिरने से बच गई. वहीं, इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की केपी और एसआर हॉस्टल में इन दिनों जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. ऐसे में देर शाम बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह पिकअप संख्या UK 04 CC 9555 से निर्माण सामग्री लेकर हॉस्टल की ओर जा रहा था. तभी मार्ग संकरा होने की वजह से चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और सीधे खाई में गिर गया.
बांज के पेड़ों की वजह से नैनी झील में गिरने से बची पिकअप: गनीमत रही कि करीब 50 मीटर नीचे जाने के बाद पिकअप बांज के पेड़ों से टकराकर बीच खाई में रूक गई, लेकिन इस हादसे में वाहन चालक उमेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अगर पिकअप खाई में गिरने के बाद वहां पर मौजूद पेड़ पर नहीं रुकती तो वो सीधे नैनी झील में गिर सकती थी.
वहीं, पिकअप वाहन को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 112 के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर उसे खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिकअप चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-