रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है. हादसों का मुख्य कारण पहाड़ों की खतरनाक सड़कें, लापरवाही से गाड़ी चलाना है. ताजा मामले में जिला कुल्लू की निरमंड तहसील के बागीपुल में 2 बजे के करीब एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड पहुंचाया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2 बजे एक पिकअप बागीपुल से जाओं की ओर जा रही थी. दोपहर करीब एक बजे जैसे ही पिकअप ढारे नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कुर्पण खड्ड में कई फीट गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी के गिरने पर जोर का धमाका हुआ. आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों की मदद से लोगों को किया रेस्क्यू