कांकेर:मालवाहक वाहन में यात्री ढोने से एक बार फिर बड़ी दुर्घटना सामने आई है. कार्यक्रम से वापसी के दौरान पिकअप खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. गाड़ी में 25 से 30 लोग सवार थे. सोमवार देर रात की घटना है.
लोगों से भरी पिकअप खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, महिला की मौत, कई घायल - KANKER ACCIDENT
कांकेर में मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है जिससे लोगों की जान जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 24, 2024, 1:20 PM IST
सड़क हादसे में पिकअप सवार महिला की मौत: कांकेर नगर कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर ने बताया की बीती रात 11 बजे के आसपास की घटना है. पिकअप में सवार होकर 25 से ज्यादा लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अमोडा गांव गए थे. वहां से वापसी के दौरान ड्राइवर की तेजी गति और लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण गाड़ी खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम संगीता नेताम है. घायलों का इलाज चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साप्ताहिक बाजार से लौटने के दौरान मालवाहक पलटने से हादसा:इससे पहले शनिवार को बस्तर के चांदामेटा में ऐसा ही हादसा हुआ. चांदामेटा गांव के पास करीब 45 लोगों को ले जा रहा एक मिनी मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 6 महिलाओं की मौत हो गई. 43 लोग घायल हुए. 5 को रायपुर रेफर किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. गांव की महिलाएं मालवाहक में सवार होकर साप्ताहिक बाजार पहुंची थी. इसी दौरान गाड़ी पलट गई.