छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में चाय मांगने के बहाने घर में घुसकर शारीरिक शोषण, शिकायत के बाद आरोपी फरार - Physical abuse Case In Surajpur - PHYSICAL ABUSE CASE IN SURAJPUR

सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी मस्जिद का इमाम है,जो शिकायत के बाद से फरार है.Physical Abuse Accused Absconding

Physical abuse
चाय मांगने के बहाने घर में घुसकर शारीरिक शोषण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:49 PM IST

चाय मांगने के बहाने घर में घुसकर शारीरिक शोषण

सूरजपुर :बसदेई चौकी इलाके में मस्जिद के इमाम पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. शिकायत के बाद आरोपी इमाम फरार है.बताया जा रहा है जिस आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप है वो मस्जिद का इमाम है.

चाय पीने के बहाने घर में घुसा :पीड़ित युवती की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अप्रैल की देर शाम युवती घर में अकेली थी. इसी दौरान आरोपी इमाम ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया.दरवाजा खोलने के बाद इमाम ने पीड़िता से उसके पति के बारे में पूछा. इस पर पीड़िता ने कहा कि वो घर पर अकेली है.इसके बाद इमाम ने महिला से कहा कि यदि हो सके तो एक कप चाय मिल सकती है.इस पर महिला ने इमाम को चाय देने की रजामंदी दिलाई.लेकिन इमाम की नीयत कुछ और थी. महिला जब कुछ देर बाद चाय लेकर इमाम के पास पहुंची तो उसके तेवर बदल गए.

इमाम ने बदनाम करने का दिखाया डर :महिला जब इमाम के पास चाय लेकर आई तो इमाम ने पहले तो कुछ देर बात की.इसके बाद महिला से कहा कि वो काफी देर से उसके घर पर है.इसलिए अब वो बाहर जाकर उसे बदनाम करेगा.जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी इमाम ने उसका हाथ पकड़कर पति को जान से मारने की धमकी दी.इमाम ने कहा कि वो जैसा कह रहा वो वैसा करे,यदि शोर मचा तो वो सभी को मार डालेगा.इसके बाद इमाम की धमकी से महिला डर गई. महिला को कमजोर पड़ता देख इमाम ने दुष्कर्म किया और भाग गया.

पति को बताई सच्चाई,फिर पहुंची थाने :जब कुछ दिन बाद महिला का पति वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी बीमार है.जब कई दिनों बाद भी उसके चेहरे की मुस्कुराहट नहीं लौटी तो पति ने सारी बात पूछी.महिला ने डरते हुए आपबीती पति को बता दी.जिसके बाद पति ने देर ना करते हुए कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरु कर दी है.

कांकेर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार - KANKER CONGRESS LEADER ARRESTS
दुर्ग में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार - Bhilai Rape Case
जशपुर में तीन नाबालिग बच्चियों का दैहिक शोषण, चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल - Physical exploitation In Jashpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details