पटना:पटना-गया रेल खंड के पोठही रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को फुलवारी के विधायक धरने परबैठ गये. विधायक ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग का आना-जाना इस रेलवे क्रॉसिंग से होता है. रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. अगर वैकल्पिक रास्ता और ओवरब्रिज नहीं बनेगा तो लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाएगा.
रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरना:धरना पर बैठे विधायक गोपाल रविदास ने बताया की रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया है. जिससे तकरीबन 50 गांव से अधिक लोगों आते-जाते हैं. लोगों को इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में सरकार से वैकल्पिक रास्ता की मांग और ओवरब्रिज की मांग जरूरी है. इसमें पटना गया रेल खंड में तीन जगहों पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है. जिसमें पोठही, बसुहार और कुरथौल है जहां पर घनी आबादी रहती है जिसके लिए आने जाने के लिए रास्ता बेहद जरूरी है.
"रेलवे क्रॉसिंग बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन से आज आश्वासन मिलेगा. हमारी मांग है कि पोठही, बसुहार और कुरथौल ओवरब्रिज बनाया जाय. अगर वैकल्पिक रास्ता और ओवरब्रिज नहीं बनेगा तो लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाएगा. जल्द ही इस पर सरकार को गंभीरता लेनी होगी नहीं तो व्यापक आंदोलन होगा."-गोपाल रविदास, विधायक फुलवारी
24 जुलाई से बंद रेलवे फाटक:उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को अवैध रेलवे फाटक के नाम पर रेलवे प्रशासन रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दी है. जिससे आने-जाने में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन के द्वारा रेल क्रॉसिंग बंंद होने से इस गांव में ना कोई एंबुलेंस जा रही है ना कोई गाड़ियां इधर से गुजर का रही है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से आज आश्वासन मिलेगा.