राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फुलेरा रेलवे स्टेशन: जल सेवक मुसाफिरों की ठंडे पानी से बुझा रहे प्यास - quench the thirst of passengers

भीषण गर्मी में एक और पूरा प्रदेश तप रहा है. लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में कुछ लोग ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस चिलचिलाती धूप में मुसाफिरों को ठंडा आरओ का पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे है.

QUENCH THE THIRST OF PASSENGERS
जल सेवक मुसाफिरों की ठंडे पानी से बुझा रहे प्यास (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 9:03 PM IST

जल सेवक मुसाफिरों की ठंडे पानी से बुझा रहे प्यास (video etv bharat jaipur)

फुलेरा(जयपुर).एक और जहां पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. गर्मी से आमजन भी बेबस है, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो भीषण गर्मी में यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाकर राहत पहुंचा रहे हैं.

फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आते ही मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए बच्चे हो या बुजुर्ग सब दौड़ पड़ते हैं और हर यात्री तक ठंडा पानी पहुंचाने की मुमकिन कोशिश में जुट जाते हैं. ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिर ट्रेन में ही ठंडा पानी मिलता है तो उसके कलेजे को ठंडक पहुंचती है. ऐसे में अब फुलेरा रेलवे स्टेशन को मुसाफिर ठंडे पानी वाला स्टेशन के नाम से जानने लगे है.

ट्रेन रुकते ही दौड़कर मुसाफिरों को पिला रहे ठंडा पानी: भीषण गर्मी में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में जब यात्रियों के हलक सूख रहे होते हैं, उस समय ट्रेन फुलेरा रेलवे स्टेशन पर रुकती है तो सैकड़ों निगाहें यहां-वहां पानी तलाशने लगती हैं. बुजुर्ग और महिलाएं धक्का-मुक्की के बीच ट्रेन से उतरने का साहस नहीं जुटा पाते. यह परेशानी देख हर वर्ष फुलेरा के लोग इस भीषण गर्मी में जलसेवा में जुट जाते है और स्टेशन पर ट्रेन आते ही दौड़कर मुसाफिर के पास पहुंचते हैं और नि:शुल्क ठंडा पानी पिलाकर मुसाफिरों की प्यास बुझाते है.

पढें: बहरोड में 31 सालों से निशुल्क जल सेवा कर रहा एक बुजुर्ग, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

गर्मी में 1 महीने तक चलती है जल सेवा:फुलेरा स्टेशन पर कई सालों से ठंडा पानी पिलाने का नेक काम किया जा रहा है. रोजाना लगभग 5 हजार लीटर ठंडा आरओ का पानी पिलाया जा रहा है. पानी पिलाने में होने वाले खर्च के लिए कई भामाशाह और युवा बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं. इससे रोजाना हजारों मुसाफिरों की प्यास बुझ रही है. भीषण गर्मी में 1 महीने तक रोजाना जल सेवा की जाती है. स्कूलों की छुट्टियों के चलते स्काउट गाइड के बच्चों और बुजुर्गों का विशेष योगदान रहता है. जल सेवकों की कोशिश रहती है कि हर मुसाफिर तक ठंडा पानी पहुंचा सके. ऐसे में हर कोई रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रही जल सेवा की प्रशंसा कर रहे है.

बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग कर रहे जल सेवा: फुलेरा रेलवे स्टेशन पर सुबह से लेकर शाम तक दो दर्जन ट्रेनों का ठहराव होता है. महिला, बच्चे, युवा और बुजुर्ग लोग मिलकर ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. जल सेवकों का कहना है कि अक्सर रेलवे स्टेशनों पर पानी मिलता नहीं या भीषण गर्मी में उबलता हुआ पानी मिलता है. ऐसे में जल सेवकों ने यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने की ठानी और ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. ऐसे में अब मुसाफिर फुलेरा स्टेशन को ठंडा पानी वाला स्टेशन के नाम से जानने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details