हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फोन अपडेट कराने के नाम पर सैनिक के साथ लाखों की ठगी, 2 करोड़ की ठगी का आरोपी भी गिरफ्तार - FRAUD IN HISAR

हिसार में सैनिक के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

phone update fraud in hisar
phone update fraud in hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 12:22 PM IST

हिसार:हरियाणा मेंसाइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. खबर हिसार से है, जहां एक सैनिक के साथ 6.22 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी फोन अपडेट करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 2 करोड़ की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल फोन अपडेट कराने के नाम पर ठगी: पुलिस को दी शिकायत में सेना के जवान ने बताया कि मोबाइल को अपडेट कराने के नाम पर उसके साथ 6.22 लाख रुपये की ठगी की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 22 मई को मोबाइल से फोन आया था कि जिओ कंपनी से बात कर रहा हूं. आपका मोबाइल अपडेट नहीं है. अगर आपने फोन अपडेट नहीं किया तो नंबर बंद हो जाएगा. इसके बाद उसने पीड़ित को कहा कि वो खुद उसका फोन अपडेट कर देगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: आरोपी ने पीड़ित को ऑनलाइन फोन अपडेट कराने की बात कही और बाद में व्हाट्सएप पर लिंक भेज दिया. इस दौरान जैसे ही पीड़ित ने लिंक ओपन किया तो उसका फोन बंद हो गया. दूसरे साथी का नंबर लेकर उसी नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि एक घंटे बाद फोन चालू हो जाएगा. पुलिस ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.

दो करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार: वहीं, साइबर पुलिस ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी जैद अमुनाफ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. साइबर थाने के एसआई सौरभ ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायतकर्ता ने दो करोड़ की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में साइबर ठगी, गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर शख्स को लगाया एक करोड़ 85 लाख का चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details