हिसार:हरियाणा मेंसाइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. खबर हिसार से है, जहां एक सैनिक के साथ 6.22 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी फोन अपडेट करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 2 करोड़ की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल फोन अपडेट कराने के नाम पर ठगी: पुलिस को दी शिकायत में सेना के जवान ने बताया कि मोबाइल को अपडेट कराने के नाम पर उसके साथ 6.22 लाख रुपये की ठगी की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 22 मई को मोबाइल से फोन आया था कि जिओ कंपनी से बात कर रहा हूं. आपका मोबाइल अपडेट नहीं है. अगर आपने फोन अपडेट नहीं किया तो नंबर बंद हो जाएगा. इसके बाद उसने पीड़ित को कहा कि वो खुद उसका फोन अपडेट कर देगा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: आरोपी ने पीड़ित को ऑनलाइन फोन अपडेट कराने की बात कही और बाद में व्हाट्सएप पर लिंक भेज दिया. इस दौरान जैसे ही पीड़ित ने लिंक ओपन किया तो उसका फोन बंद हो गया. दूसरे साथी का नंबर लेकर उसी नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि एक घंटे बाद फोन चालू हो जाएगा. पुलिस ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.