राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएनजी भरवाते समय हादसा, खलासी ने ट्रक चालू किया, सेल्समैन की कुचलकर मौत - road accident in dholpur - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. सीएनजी गैस भरवा रहे एक ट्रक को उसके खलासी ने अचानक चालू कर दिया. इससे पेट्रेाल पंप के सेल्समैन की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया. खलासी मौके से फरार हो गया.

road accident in dholpur
पेट्रोल पंप सेल्समैन की कुचलकर मौत (PHOTO ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:24 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोहरा पेट्रोल पंप पर बीती रात्रि सीएनजी गैस भरवाने के बाद खलासी अचानक ट्रक चालू कर दिया. इससे ट्रक पेट्रोल पंप के सेल्समैन एवं ट्रक चालक को टक्कर मारता हुआ केबिन में जा घुसी. मौके पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन की कुचलकर मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. खलासी मौके से फरार हो गया है.

घटना के चश्मदीद सेल्समैन कमल सिंह ने बताया एक ट्रक रात को बोहरा पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने आया था. ट्रक का चालक गाड़ी से उतर गया और सीएनजी गैस भरवा रहा था, जबकि गाड़ी का खलासी गाड़ी में ही बैठा रहा. सीएनजी गैस भरवाने के बाद ट्रक चालक और सेल्समैन पेट्रोल पंप मशीन के सामने खड़े होकर पैसों का हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान ट्रक में बैठे खलासी ने उसे चालू कर दिया. सेल्समैन एवं चालक को टक्कर मारता हुआ ट्रक पेट्रोल पंप के केबिन में जा घुसा. दुर्घटना में सेल्समैन 30 वर्षीय केदार सिंह पुत्र तेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.

पढ़ें: उदयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही की वजह से हुई है. पेट्रोल पंप से सीएनजी गैस भरवा रहे ट्रक गाड़ी के अंदर अनाड़ी खलासी बैठा हुआ था. वह बिल्कुल भी गाड़ी चलाना नहीं जानता था.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. खलासी मौके से फरार हो गया. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सेल्समैन की डेड बॉडी को फिलहाल जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

हादसा सीसीटीवी में कैद:यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पेट्रोल पंप का सेल्समैन एवं ट्रक चालक दोनों कुर्सियों पर बैठकर सीएनजी गैस भरवाने का हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान ट्रक के अंदर बैठा खलासी गाड़ी को चालू कर देता है और गाड़ी सेल्समैन एवं ट्रक चालक को टक्कर मारती हुई केबिन में घुस जाती है.

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details