ऋषिकेश: इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और कार चालक के साथ विवाद हो गया. विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लाठी डंडों से कार चालक की पिटाई कर दी. पीड़ित कार चालक ने पुलिस को तहरीर देकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और कार चालक के साथ विवाद:कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पीड़ित का नाम बहारचंद (निवासी खांडगांव ऋषिकेश) है, जो देर रात इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने अपने साथी के साथ गया था. पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बहारचंद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.