चरखी दादरी: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. घटे हुए दाम आज से लागू हो गए हैं. इसके बाद हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 97.55 से घटकर 95.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 90.39 से घटकर 88.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हरियाणा के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल दो रुपये सस्ता मिल रहा है.
पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती पर लोगों की प्रतिक्रिया: पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती पर चरखी दादरी के लोगों में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती के फैसले को किसी ने चुनावी लॉलीपॉप बताया तो किसी ने सरकार की सराहना की. चरखी दादरी के पेट्रोल पंप पर तेल लेने आए किसान सतबीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने पेट्रोल डीजल के रेट में कमी कर हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है.