बिलासपुर :पत्थलगांव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह 255 मतों से बीजेपी की गोमती साय से हारे थे.जिसके बाद रामपुकार सिंह ने चुनाव आयोग के सामने रिकाउंटिंग का आवेदन किया था. लेकिन चुनाव आयोग ने आवेदन अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद रामपुकार सिंह ने वीवीपैट समेत पोस्टल बैलेट काउंटिंग में भी गडबड़ी का आरोप लगाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया.
गोमती साय समेत छह अन्य प्रत्याशियों से मांगा जवाब :पत्थलगांव विधानसभा से 2023 विधानसभा चुनाव में केवल 255 मतों से हार होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी रामपुकार सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय के निर्वाचन को चुनौती दी है. याचिका में बुधवार को जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास की एकलपीठ इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने सुनवाई हुई.जिसके बाद गोमती साय समेत सभी छह अन्य प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर याचिका का जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.
क्या लगाए गए हैं आरोप ? :याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव और सुदीप वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस चुनाव में पोस्टल बैलेट का हिसाब किताब नियमानुसार नहीं रखा गया .बड़ी संख्या में याचिकाकर्ता को मिले मत निरस्त घोषित हुए हैं. वहीं वीवीपैट का मिलान भी ईवीएम से नहीं किया गया है. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद 28 फरवरी को रखी है.