पटना: पूरे देश में 5 मई रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने का खुलासा हुआ था. मामले में पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. अब इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. परीक्ष रद्द किये जाने की आशंका से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है.
सेंटर पर आने जाने में होती है परेशानी: परीक्षा रद्द होने को लेकर परीक्षार्थियों के मन में चिंता है कि 5 मई को आयोजित हुई परीक्षा के लिए उन लोगों ने जो तैयारी की थी वो मेहनत बेकार चली जाएगी. परीक्षा में शामिल हुई छात्रा सपना कुमारी को बेहतर अंक मिलने की उम्मीद थी. परीक्षा के लिए उसने दिन-रात एक करके तैयारी की थी. परीक्षा के बाद से वह काफी रिलेक्स मूड में थी. ऐसे में यदि परीक्षा रद्द होती है और फिर से देनी पड़ती है तो कम समय में फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आने जाने में फिर से परेशानी झेलनी पड़ेगी.
कम समय में फिर से करनी होगी तैयारी: परीक्षार्थी तेजस्विनी कुमारी बताती है कि परीक्षा को लेकर ठीक ठाक तैयारी थी. उसे भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. लेकिन यदि फिर से परीक्षा का आयोजन होता है तो फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. तैयारी के लिए समय भी काम मिलेगा. मन में यह भी डर है कि इस बार वह कितना स्कोर कर पाएगी. परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने में फिर से कठिनाई होगी. उसने बताया कि परीक्षा देने के बाद से नीट परीक्षा तैयारी छुटी हुई है. अब वह समझ नहीं पा रही है कि कुछ दिनों की छुट्टी में कहीं घूमने जाए या फिर से तैयारी में लगे.
पटना हाईकोर्ट में याचिकाः पटना हाई कोर्ट में 15 मई को एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध किया गया है. हाई कोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरभ ने यह याचिका दायर की है. दायर याचिका में कहा गया है कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है. इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जा सके.