फिरोजाबाद : जिले में आठ साल पहले गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. लापता व्यक्ति की पत्नी ने अपने ही ससुर और जेठ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि वह अपनी पत्नी से परेशान होकर खुद ही चला गया था. वह नाम व भेष बदलकर रह रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, घटना 29 अगस्त 2016 की है. उस वक्त संगम लॉज वाली गली गांधी पार्क के रहने वाले अशोक बाबू अग्रवाल ने थाना उत्तर में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत दर्ज कर बताया था कि उनके पुत्र सचिन अग्रवाल घर से बिना बताए गायब हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद 8 जनवरी 2024 को सचिन की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें ससुर और जेठ ने अवैध तरीके से छिपाया है.