हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश जाकर की दूसरी शादी, महिला आयोग की सख्ती से लौटा घर, पत्नी के चेहरे पर लौटी मुस्कान - ACTION AGAINST SECOND MARRIAGE

हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन ने विदेश जाकर दूसरी शादी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

ACTION AGAINST SECOND MARRIAGE
महिला आयोग ने घर टूटने से बचाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 7:40 PM IST

करनाल:प्रदेश में बहुत से ऐसे मामले हैं, जिसमें पति शादी करने के बाद अपनी पत्नी को छोड़ विदेश जाकर रहने लगते हैं. वहीं पर दूसरी शादी भी कर लेते हैं, जिसका सीधा असर उस पहली लड़की के दिलों दिमाग पर होता है, जो अपने जीवन साथी के साथ पूरी उम्र साथ रहने के लिए आती है और फिर वो दरबदर ठोकरे खाने को मजबूर हो जाती हैं. अब ऐसे मामलों पर हरियाणा महिला आयोग सख्त होता हुआ नजर आ रहा है. विगत दिनों करनाल में ऐसे ही एक मामले में चेयर पर्सन महिला आयोग ने सख्त करवाई करते हुए एक मामले को सुलझाया और परिवार को अलग होने से बचाया.

ये था पूरा मामला:विगत दिनों हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया द्वारा करनाल के कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में आपराधिक मामलों की सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने दहेज प्रताड़ना के केस की सुनवाई करने के दौरान आयोग अध्यक्ष ने साइप्रस में रह रहे आरोपित हिमांशु कांबोज को अपने मोबाइल से वीडियो कॉल की. कॉल उठाने पर उन्होंने पीड़िता को उसे दिखाकर पूछा कि ये कौन है? आरोपित ने उसे अपनी पत्नी बताया. इसके बाद पूछा कि विदेश में जिससे शादी की है, वह कौन है? इस पर आरोपित जवाब नहीं दे सका. इसके बाद रेनू भाटिया ने उससे कहा कि यदि दस दिन में खुद भारत नहीं आया तो एक महीने के अंदर वह घसीटकर विदेश से डिपोर्ट कराएंगी.

दूसरी शादी के खिलाफ एक्शन (ETV Bharat)

बहरहाल इस मामले में अब हिमांशु साइप्रस से वापस लौट चुका है और उसकी पत्नी भी अब खुश है. महिला आयोग की चेयरपर्सन ने दोनों को बैठाकर समझाकर सुनवाई की और एक घर टूटने से बचाया.

महिला आयोग अब ऐसे मामलों में सख्त:महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि जो लड़के शादी के बाद अपनी पत्नियों को गर्भवती करके फिर विदेशों में भाग जाते हैं, और वहां भी शादी कर लेते हैं, ऐसे मामलों में आयोग ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ऐसा एक मामला सुलझाने के बाद अब शिकायतकर्ता खुलकर सामने आ रहे हैं, ऐसी 20 शिकायतें और हमारे पास दर्ज हुई है, जिन पर कार्रवाई चल रही है.

बेटियों को मां-बाप सोच समझकर भेजे विदेश:रेनू भाटिया ने बताया कि मां-बाप अपनी जमीन बेचकर या भारी कर्ज लेकर अपने बच्चों को विदेशों में भेजने की कोशिश में लगे हुए हैं. एक मामले में किसी एजेंट द्वारा बेटी को यूके भेजा गया था. उस बेटी का 9 दिन तक उसका फोन छीन कर उसके साथ फिजिकल मिसयूज किया गया. शिकायत आने पर हमने उसे एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जो गलत तरीके से बेटियों को विदेशों में ले जा रहे हैं. उनके साथ गलत व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं, जिसकी परिवार को भनक तक नहीं लगती.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा से विदेश ले जाने का झांसा देकर की शादी, लेकिन नहीं ले गया...अब महिला आयोग ने दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details