उन्नाव: यूपी के उन्नाव में साल 2022 में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ जंगल में रेप हुआ था. इस मामले कोर्ट ने युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मंदिर के पुजारी ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था.
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में ग्राम बदरका में स्थित आनंदी माता के मंदिर मे 22 सितंबर 2022 को एक महिला मंदिर परिसर में आकर रुकी थी. कुछ समय बाद गांव के ही एक युवक मुकेश रैदास महिला को पास में स्थित जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया था.
वारदात के समय गांव के कुछ लोग पास से गुजरे जिन्होंने मुकेश को पहचान लिया. यह देख मुकेश महिला को छोड़कर भाग गया. महिला पुनः मंदिर में आ गई जिस पर गांव वालों ने इस पूरी घटना के बारे में मंदिर के पुजारी को बताया. मंदिर के पुजारी ने थाना अचलगंज में जाकर मुकेश के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की थी.