कुल्लू: बीते दिनों कुल्लू जिला के मनाली में गौ तस्करी का मामला सामने आया था. इस मामले का पर्दाफाश करने वाले व्यक्ति को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित मामले की शिकायत लेकर एसपी कुल्लू से मिलने पहुंचा. गौ तस्करी मामले का भांडाफोड़ करने वाले व्यक्ति मोहम्मद रफी ने एसपी कुल्लू से मिलकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
मोहम्मद रफी ने कहा कि वो पतलीकूहल का रहने वाला है और पेशे से पशुपालक है. उसने यहां से 350 के करीब गायों को चरने के लिए मढ़ी के पास छोड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद वो वहां वापस लौटा तो पाया कि गायों की संख्या बहुत कम है. इसके बाद उसने आस-पास नजर रखना शुरू की. इसी दौरान उसे एक ट्रक चालक पर शक हुआ. पहले जब ट्रक वहां से गुजरा तो उसे पर कोई भी तिरपाल नहीं लगाई गई थी, लेकिन बाद में ट्रक तिरपाल कवर था. शक के आधार पर जब उन्होंने अपने साथियों के साथ एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 11 गाय और पांच बैल लोड किए हुए थे. इसके बाद मनाली पुलिस को भी बुलाया गया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, लेकिन अब इस मामले के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.