बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में वज्रपात का कहर, मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग की हुई मौत - Lightning In Darbhanga

Person Died Due To Lightning: दरभंगा में वज्रपात से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा जिले के बिरौल अनुमंडल में हुआ. बताया जा रहा कि व्यक्ति अपने मवेशियों को लेकर चराने गया था. तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई.

Person Died Due To Lightning
दरभंगा में वज्रपात का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 1:08 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में मौसम के बदले मिजाज ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, दूसरी तरफ कई इलाकों में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है. इस दौरान दरभंगा में हुए व्रजपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.

वज्रपात की चपेट में आए:मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह बिरौल अनुमंडल के अकबरपुर बेंक गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही आसपास के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण संतवाना देने के लिए मृतक के घर पहुंच रहे हैं.

मवेशियों को चराने गया था: बताया जा रहा कि मृतक अकबरपुर बेंक गांव के निवासी कमलेश आचार्य (60 वर्षीय) रोज की तरह अपने मवेशियों को लेकर चराने गए थे. उसी दरमियान तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को घर लाया गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना प्रशासन को दी. घटना के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चार लाख मुआवजा दिया जाएगा: घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरौल अंचलाधिकारी आदित्य शंकर ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

"पापा रोज की तरह अपने मवेशियों को लेकर चराने गए थे. उसी दरमियान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगा. पापा वज्रपात की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उनके शव को घर लाया गया." - संतोष आचार्य, पुत्र

इसे भी पढ़े- सावधान रहें..! मोतिहारी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत, चार जख्मी - Heavy Rain In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details