झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में हत्या, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की ले ली जान - Youth Killed in pakur - YOUTH KILLED IN PAKUR

Youth Murder in Pakur. पाकुड़ में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

person-was-beaten-to-murder-with-stick-in-pakur
पाकुड़ मुफस्सिल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 3:06 PM IST

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जामतल्ला गांव में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई.

परिजनों के मुताबिक 37 वर्षीय मिठू शेख जामतल्ला गांव किसी व्यक्ति के घर पंखा ठीक करने गया था. इस दौरान गांव के ही लाखफोड़ शेख, कौशर शेख, लुत्फल शेख, असरा शेख, मानताजुल शेख, हुमायूं शेख सहित अन्य लोगों ने मिठू को घेर लिया और लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला करने लगे, जिसमें मिठू बुरी तरह से घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद घायल मिठू को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मिठू के परिजन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

मृतक के परिजन जहांगीर शेख ने बताया कि मिठू शेख की पत्नी रोशना बीबी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कांकड़बोना में बतौर अध्यक्ष थीं. इस विद्यालय परिसर में कुछ लोगों द्वारा शराब बेचने के कारण आये दिन मनचलों का अड्डा लगा रहता था. मिठू शेख द्वारा शराब बेचने और पीने से मना करने पर पहले भी कई बार मिठू शेख से कुछ लोगों के साथ झड़प हो चुकी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उन लोगों ने मिठू की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

घटना को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक आनंद साहा ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हत्या या आत्महत्या! केस के खुलासे में ये वजह आई सामने

ये भी पढ़ें: युवती की हत्या, परिजनों ने जताई सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details