उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया - person shot dead - PERSON SHOT DEAD

उधमसिंह नगर जिले में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया, नेशनल हाईवे पर गोली मारकर की गई हत्या

UDHAM SINGH NAGAR MURDER
जसपुर मर्डर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 4:45 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में शनिवार पांच अक्टूबर को बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जिले के जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह की नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल कर पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य भी एकत्र किए.

नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी काशीपुर अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

पुलिस घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर भी गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने मुताबिक इस वारदात को सुनसान इलाके में अंजाम दिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 5, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details