रामगढ़: जिले में एक हाइवा ने एक टेंपो को बुरी तरह से टक्कर मार दी. इससे टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों वाहनों के नीचे दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर रामगढ़ नियंत्रण कार्यालय के पास हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच में रखकर रामगढ़ बरकाकाना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ की ओर से यात्रियों को लेकर एक टेंपो आ रहा था. इसी दौरान बरकाकाना थाना क्षेत्र के नियंत्रण कार्यालय के पास बरकाकाना की ओर जा रहा एक हाइवा अनियंत्रित हो गया और टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा टेंपो को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया, जिससे टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टेंपो के टुकड़े-टुकड़े हो गए. टेंपो में सवार चालक और यात्री बुरी तरह से घायल हो गए.
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि एक युवक करीब दो घंटे तक वाहनों के नीचे फंसा रहा.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हाइवा को पलटा और टेंपो में फंसे युवक को हाइवा के नीचे से निकाला. हालांकि, युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक संदीप कुमार बेदिया के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए और बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.