देहरादून:राजधानी देहरादून में तकनीकी संस्थानों से संबंधित प्रशासकीय परिषद की 34वीं बोर्ड बैठक में डॉ. एके गौतम के खिलाफ मुकदमा चलाने और सहायक प्रोफेसर डॉ. सरिश चंद्रवंशी के खिलाफ हाईकोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दी गई है. बोर्ड बैठक के दौरान इंजीनियरिंग संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक इंजीनियरिंग, डाटा साइंस और गेमिंग एनीमेशन के डिग्री कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया.
तकनीकी संस्थानों से संबंधित प्रशासकीय परिषद की 34वीं बोर्ड बैठक में डॉ. एके गौतम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा डॉ. सरिश चंद्रवंशी के खिलाफ भी हाईकोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दी गई. घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या मामले में पहले ही तत्कालीन विभागध्यक्ष डॉ. एके गौतम को हटाकर पिथौरागढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्बद्ध किया गया था. इसके बाद पौड़ी जिलाधिकारी के स्तर पर भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई थी.यह मामला मई 2023 का है, जब सहायक प्रोफेसर मनीषा भट्ट ने अलकनंदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें-घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर सुसाइड मामला: पुलिस जांच में पूर्व HOD गौतम के खिलाफ मिले सबूत
प्रकरण में विभागाध्यक्ष एके गौतम द्वारा सहायक प्रोफेसर का उत्पीड़न किए जाने की बात सामने आई. इसके बाद मामले की जांच की गई. जांच में इस बात की पुष्टि की गई थी सहायक प्रोफेसर मनीषा भट्ट का काफी समय से उत्पीड़न किया जा रहा था, उन्हें तमाम विभागीय कार्यों में परेशान किया गया. जांच में यह बातें सामने आने के बाद तत्कालीन निदेशक और विभागाध्यक्ष को हटा दिया गया था. वहीं मामला 33वीं बोर्ड बैठक में भी रखा गया था और इसी बैठक के पुष्टिकरण के आधार पर 34वीं बोर्ड बैठक में अनुमति देने का फैसला लिया गया है.
पढ़ें-घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर सुसाइड मामला: निदेशक और विभागाध्यक्ष हटाए गए, जांच के लिए पुलिस टीम ने डाला डेरा