उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 8 जिलों में बन रही स्थायी पुलिस लाइन, सीएम योगी बोले- पुलिसकर्मियों के रहने के लिए हो बेहतर व्यवस्था - CM YOGI REVIEW MEETING

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के तहत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की, निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता पर दिया जोर.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 7:00 AM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल के लिए बनाए जा रहे सभी 50 करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए है कि फील्ड में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी के रहने के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के तहत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की. विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन पुलिस लाइन, ट्रांजिट हॉस्टल और ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए नियमित समीक्षा पर जोर दिया.

मुख्यमंत्री के निर्देश दिए हैं कि गृह विभाग में सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा इन परियोजनाओं की साप्ताहिक और अपर मुख्य सचिव स्तर पर पाक्षिक समीक्षा की जाए. यही नहीं, कार्य की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित जनपद/रेंज/जोन के पुलिस अधिकारियों की भी होगी.

सीएम ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराई जाए. संबंधित संस्था की ओर से मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन किया जाए और उसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ जमा होनी चाहिए.

परियोजनाओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं में विशेषज्ञ इंजीनियरों का अभाव है. उचित होगा कि रिटायर्ड अनुभवी या प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के दक्ष प्रोफेशनल की मदद ली जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए और उसके संचालन के लिए कार्पस फंड बनाया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी के निवास के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए पुलिस लाइन में बहुमंजिला आवासीय भवन बनवाए जा रहे हैं. संभल, हापुड़, चंदौली, औरैया, अमरोहा, शामली सहित 08 जिलों में अब तक स्थायी पुलिस लाइन नहीं हैं, इनका निर्माण कराया जा रहा है. इससे पुलिस बल को कामकाज में आसानी होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल चार ब्लॉक (जी12) का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा कर लें. इसी तरह, उन्नाव में निर्माणाधीन राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय और लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य में तेजी की अपेक्षा है.

उन्होंने कहा की 01वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, लखनऊ, अमेठी पुलिस लाइन, पीएसी महिला वाहिनी बदायूं, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद और पीटीएस मेरठ गोरखपुर व सीतापुर की क्षमता दोगुनी किए जाने, गौतमबुद्ध नगर में 49वीं वाहिनी पीएसी बटालियन, शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना, अयोध्या में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, आवासीय पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ, आवासीय पीएसी महिला वाहिनीं बदायूं तथा गोरखपुर में महिला पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा कराया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कॉन्ट्रैक्टर द्वारा अनुबंध की शर्तों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उसे नोटिस देने और फिर ब्लैकलिस्ट करने में संकोच नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी बोले, सिख गुरुओं की प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे तो काबुल-बांग्लादेश होने से बचा पाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details